गूगल मैप से मिलेगी मेट्रो रूट और किराए की जानकारी

Patna Metro Train Rule: पटना मेट्रो ट्रेन के सभी यात्री रूट की जानकारी और किराया के लिए गूगल मैप की मदद ले सकेंगे मेट्रो अपना खुद की आधिकारिक पोर्टल लॉन्च करेगी। यही नहीं वे वर्तमान में जहां पर हैं किस स्टेशन पर, वहां से नजदीकी मेट्रो की जानकारी और पहुंचने का रास्ता भी मैप पर दिखायेगा ।

दिल्ली की तरह पटना मेट्रो भी अ ब Google से हाथ मिलाएगा। इसके बाद मेट्रो के सभी यात्री रूट की जानकारी एवं किराया की जानकारी एवं किराया के लिए गूगल मैप की मदद ले सकेंगे। यही नहीं वे वर्तमान में जहां पर खरी रहेगी या चलती रहेगी , वहां से नजदीकी मेट्रो की जानकारी और पहुंचने का रास्ता भी मैप द्वरा देख सकते है। इससे मेट्रो के यात्रियों को काफी ज्यादा सुविधा होगी और सफर आसान हो जाएगा सभी यात्रियों के लिए। वहीं पटना मेट्रो वेबसाइट अपना खुद का लांच करेगा। उस पर भी ये सभी सूचनाएं रहेंगी। जंहा से आपलोग प्राप्त कर पाएंगे पटना मेट्रो के दोनों कॉरिडोर में 32.497 किमी लाइन और 24 मेट्रो Station बनने हैं। इसमें दो इंटरचेंज Station भी होंगे। Patna Metro Train Rule:

Patna Metro Project Overview

प्रोजेक्ट का नाम पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL)
स्थान पटना, बिहार, भारत
Transit type Rapid Transit
Number of lines 3 (Phase 1)
1 (Phase 2)
1 (Phase 3)
Number of stations 54 (planned)
System length 60 km (37 mi) (planned)
Track gauge 1,435 mm (4 ft 8 12 in)
Electrification 2kV AC OHE

Emergency Loan Kaise Le: पैसे की जरुरत है, ऐसे मिलेगा 5 मिनट मे इमरजेंसी फ्री लोन जाने यहाँ से

Patna Metro Phase 1 Route Map

  • Danapur Cantonment Station.
  • Saguna Mor Station.
  • RPS Mor Station.
  • Patlipura Station.
  • Rukanpura Station.
  • Raja Bazar Station.
  • Patna Zoo Station.
  • Vikas Bhawan Station.
  • इतनाही नही और स्टेशन है…

यात्रियों को प्लेटफॉर्म नम्बर की सूचना भी मिलेगी

इस सुविधा के लिए सभी यात्रियों को अपने मोबाइल पर अलग से Google Map का एप डाउनलोड नहीं करना होगा। वे मौजूदा Google Map से ही यह सुविधा सभी यात्री उठा पाएंगे। वहीं पर उन्हें पटना मेट्रो Map के नाम से अतिरिक्त विकल्प मिलेगा। आने वाले समय में पटना मेट्रो सभी लाइन, रूट, किराया और प्लेटफॉर्म नम्बर की सूचना Google Map के साथ शेयर करेगा।

DL New Rule 2023: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का नया नियम मार्च 2023 से लागू सब अचानक बड़ा हुआ बदलाव

ऐसे सभी यात्री जान सकेंगे मेट्रो का रूट एवं किराया! Patna Metro Route Map PDF,

वर्तमान में आप जैसे Google Map पर एक जगह से गंतव्य तक जाने के लिए विकल्प चुनते हैं। आपको वह उसके लिए सभी उचित रूट के साथ Driving डायरेक्शन दिखाता है लेकिन समझौते के बाद आपको एक अतिरिक्त विकल्प पटना मेट्रो Map मिलेगा। उस पर क्लिक करते ही सभी यात्री अपने पहले बताए गए गंतव्य व स्थान के हिसाब से मेट्रो के रूट एवं प्लेटफॉर्म, वहां तक का कितना किराया जाने का किराया और प्लेटफॉर्म तक पहुंचने का रूट यात्री को दिखने लगेगा। इसके बाद सभी यात्री चरणबद्ध तरीके से पूरे रूट की जानकारी खुद से प्प्राप्त कर सकते हैं।

Important Link

Patna Metro Train Rule: गूगल मैप से मिलेगी मेट्रो रूट और किराए की सभी जानकारी, अपनी आधिकारिक वेबसाइट भी लांच करेगा पटना मेट्रो यहाँ देखे…

Leave a Comment