Pan aadhar Link Online| इस वक्त की सबसे बड़ी न्यू अपडेट निकल कर आ रही है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से अगर आपके पास पैन कार्ड है तो ए आर्टिकल आप लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साफ-साफ यहां पर जारी कर दिया अगर आपके पास पैन कार्ड है तो उस को आधार से लिंक करना अनिवार्य है अन्यथा लिंक नहीं करने पर कोई भी अगर आप काम करते हैं तो उस पर 10 हजार की जुर्मानाHow to link Aadhaar with PAN card online step by step| पैन कार्ड को आधार से जल्दी लिंक करे वर्ना 10 हजार की जुड़वाना लग सकता है लिंक करने का लास्ट डेट जारी भी कर दिया गया है तो आप लोगों की सारा जानकारी इस आर्टिकल में देखने को मिलेगा आपको कहां से और कैसे अपना पैन कार्ड को आधार से लिंक करना है
Pan aadhar Link Online| ➡️क्या आपने अभी तक अपने पैन को आधार (PAN-Aadhaar) ➡️से लिंक नहीं किया है? तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है। दरअसल, पैन कार्ड धारकों को 31 मार्च 2022 तक अपने परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को अपने आधार कार्ड नंबर ( Aadhaar card)➡️ से जोड़ने को कहा गया है। अगर इस दिन तक पैन कार्ड-आधार से नहीं जुड़ा तो वह अमान्य हो जाएगा। साथ ही इसके बाद आपको पैन आधार को जोड़ने के लिए ₹1,000 का शुल्क भी लगेगा। 👉आपको बता दें कि सरकार (Government) पहले ही आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख को कई बार बढ़ा चुकी है और मौजूदा समय में इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है।👇Aadhar PAN link last date
➡️नहीं कर पाएंगे ये काम ⤵️
Pan aadhar Link Online| अगर तय तारीख तक आपका पैन-आधार से लिंक नहीं हुआ तो आप म्यूचुअल फंड, स्टॉक, बैंक खाता खोलने आदि जैसे काम भी आप नहीं कर पाएंगे, ➡️क्योंकि इन सब के लिए पैन कार्ड का वैलिड होना जरूरी होता है। 👇कुल मिलकार आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक न करने पर अगर पैन कार्ड लॉक हो गया तो आप किसी भी ऐसी सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे, 👉जहां पैन कार्ड अनिवार्य है⤵️
➡️ऐसे पैन कार्ड धारकों को देना पड़ सकता है 10,000 रुपये👇
how to link aadhaar with pan card online step by step| ➡️इसके अलावा, यदि व्यक्ति पैन कार्ड प्रस्तुत करता है जो अब वैध नहीं है, ➡️तो आयकर अधिनियम 1961 की धारा 272N के तहत निर्धारण अधिकारी निर्देश दे सकता है कि ऐसा व्यक्ति दंड के रूप में दस हजार रुपये की राशि का भुगतान करेगा। पैन आधार लिंक की समय सीमा के महत्व पर बोलते हुए,⤵️ सेबी-रजिस्टर्ड इनकम टैक्स सॉलूशन्स प्रोवाइडर कंपनी SAG Infotech के एमडी अमित गुप्ता ने कहा, “पहले,👉 आधार पैन लिंकिंग से संबंधित नियमों में दंड का कोई प्रावधान नहीं था। नए कानून के अनुसार, दो आईडी को लिंक करने में विफलता का परिणाम भुगतना होगा। पैन के अमान्य होने का अर्थ है कि कोई भी वित्तीय लेन-देन नहीं कर सकता है जिसके लिए पैन विवरण की आवश्यकता होती है। इनमें आयकर रिटर्न दाखिल करना और बैंक खाता खोलना शामिल है। ➡️आयकर अधिनियम की धारा 272बी के अनुसार, उक्त व्यक्ति को अधिक टीडीएस राशि का भुगतान करना पड़ सकता है और ₹10,000 जुर्माना भी देना पड़ सकता है⤵️
➡️जानें कैसे करें PAN Card को Aadhaar Card से लिंक⤵️
income tax pan aadhaar link! अगर आपने अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर लिया है तो आर इस लिंक पर क्लिक करके अपना स्टेट्स चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने👉 https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home ➡️पर जाना होगा। ⤵️
➡️ बाईं तरफ ‘Link Aadhaar’ के विकल्प पर क्लिक करें। अपने स्टेटस को देखने के लिए ‘Click here’ पर क्लिक करें⤵️
➡️अपने स्टेट्स को देखने के लिए हाइपर लिंक‘Click here’ पर क्लिक करें।⤵️ यहां आपको अपने आधार और पैन कार्ड की डिटेल्स भरनी होंगी। 👇
-➡️अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हैं तो आपको “your PAN is linked to Aadhaar Number”👉 ये कंफर्मेशन दिखाई देगा। ⤵️ इस प्रकार से👇
➡️अगर आपने अभी तक आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक नहीं किया है तो आपको इस लिंक⤵️ https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/homeपर ➡️क्लिक करना होगा। इसके बाद “Link Aadhaar” पर क्लिक करें⤵️
➡️इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स भरनी होंगी।➡️और आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा⤵️
➡️SMS के जरिए पैन को आधार से लिंक करें👇
aadhar pan link online, यूजर आसानी से 567678 या 56161 पर⤵️ एसएमएस भेजकर दोनों को लिंक कर सकते हैं। पैन को आधार संख्या से जोड़ने के लिए, यूजर को UIDPAN <स्पेस> <12 अंक आधार>➡️ <स्पेस> <10 अंक टाइप करके एक एसएमएस भेजना होगा। पैन>. उदाहरण के लिए: UIDPAN 0000011112222 AAAPA7777Q। उपरोक्त नंबरों पर एसएमएस भेजने के बाद, आधार नंबर को पैन नंबर से जोड़ा जाएगा यदि आपका नाम और जन्म तिथि दोनों द hiस्तावेजों में समान है⤵️