Bseb Inter Scholarship Online 2022| Bihar Inter First / Second Division

Bseb Inter Scholarship Online 2022| Bihar Board Inter Scholarship Online Apply 2022| अभी-अभी शिक्षा विभाग बिहार सरकार की ओर से सबसे बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है उन तमाम सभी छात्रा के लिए जो छात्र के लिए इंटर पास 2022 में किए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शिक्षा विभाग ने अभी अभी जारी किया जो भी छात्र बिहार बोर्ड से इंटर पास किए हैं वह सभी को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जिसका ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है आप सभी को कहां से और किस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन करना है कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे सारा जानकारी आप सभी के इस आर्टिकल मे देखने को मिल जायेंगेतो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आसमान तक जरूर पढ़े हैं! Bseb Inter Scholarship Online 2022| Bihar Board Inter Scholarship Online Apply 2022|

 

छात्राओं को मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत मिलेगा लाभ Scholarship 2022 इंटर पास छात्राएं प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन करें

Bihar 12th Scholarship Online Apply 2022| सरकार ने इंटर पास करने वाली अविवाहित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। Inter Scholarship 2022 इसके लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण वही छात्रा आवेदन कर सकेंगी, जो अविवाहित हैं। फर्स्ट डिविजन से इंटर पास छात्राओं को 25-25 व सेकेंड डिविजन से पास करनेवाली छात्राओं को 10-10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप मे दी जाएगी।

Bihar Scholarship 2022 Online : इस योजना का उद्देश्य बाल विवाह रोकना और गरीब व असहाय छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने में मदद करना है। Scholarship Online बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 16 मार्च 2022 को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था। मैट्रिक के छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को मार्कशीट, औपबंधिक प्रमाण पत्र, क्रास लिस्ट समिति द्वारा भेजा जाना था।

Inter Matric Marksheet 2022 : इंटर का भी चंद दिनों में आ ही जाएगा। तब छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना आसान हो जाएगा। छात्राओं को पोर्टल पर दी जानेवाली जानकारी सीधे सरकार व विभाग के पास पहुंचेगी। 🔄शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एनआईसी पोर्टल पर छात्राओ को करनी होगी एनआईसी पोर्टल पर

Inter First Division Scholarship 2022|Inter Second Division Scholarship 2022|

सरकार ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुकी अविवाहित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है Online इसके लिए इंटर पास कर चुकी सभी अविवाहित छात्राओं को एनआईसी पोर्टल पर आवेदन करने की जानकारी एचएम के माध्यम से दी जा रही है

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड,
फोटो (पासपोर्ट साइज),
वोटर आईडी कार्ड,
आय प्रमाण पत्र,
बैंक की पासबुक,
बैंक का नाम,
आईएफएससी कोड,
12वीं का मार्कशीट,
पंजीयन संख्या,
जन्मतिथि,
मोबाइल नंबर,
ई-मेल आईडी और अविवाहित होने का घोषणा पत्र आदि।

 

अपलोड करने के लिए जानकारी दी जा रही है। साथ ही अपलोड करने के दौरान अगर किसी भ प्रकार से त्रुटि हो जाती है तो उसे छात्राओं को सुधार करने का उपाय बताए जाएंगे। इसके लिए छात्राओं को गुप्त कोड मिलेगा,

 

Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2022 Details

Name of Scheme मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2022
Started by Government of Bihar
Department Name’s Social Welfare Department Bihar
Beneficiary Inter 1st Division  Girl’s Students
Application Mode Online
Article Category Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2021
Official Website https://ekalyan.bih.nic.in/

जिसके आधार पर वह एनआईसी पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगी।🔄 इंटर की परीक्षा पास कर चुकीं अविवाहित छात्राओं के बारे में जानकारी लेकर उनके द्वारा पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए बैंक खाता में सीधे राशि भेजी जाएगी।🔄शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकार के निर्देश 🔄पर सभी छात्राओं के बैंक खाता पूर्व में खुलवा दिए गए हैं। इससे उन्हें दिक्कत नहीं होगी। इंटरमीडिएट परीक्षा पास कर चुकी छात्राएं आसानी से अपना आवेदन एनआईसी पोर्टल पर कर सकती हैं।🔄 सरकार द्वारा इंटरमीडिएट पास कर चुकी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दिए जाने से उन्हें आगे की पढ़ाई को जारी रखने एवं करने में जहां मदद मिलेगी, वहीं उनका मनोबल भी बढ़ेगा। जो छात्राएं दसवीं या अन्य कक्षाओं में पढ़ रही हैं, उनके अंदर भी जागरुकता आएगीं, जिससे पढ़ाई में उनकी रुचि बढ़ेगी।

12th 1st Division Scholarship 2022 | E Kalyan inter Scholarship Bihar 2022

Exam Passed 1st Division Inter Passed
Exam Board BSEB Patna
Session 2020-2022
Scholarship Type State Scholarship
Scholarship Available For Boys & Girls

Important Documents” For Online Apply Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2022

  1. Bank Account
  2. Bank Ifsc Code
  3. Bank Branch Name
  4. 12th Marksheet
  5. Mobile Number
  6. Aadhar Number

Bihar Scholarship Online Apply Kaise Kare 2022| ऐसे करें आवेदन

➡️ई-कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद ‘मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करें।⤵️

➡️मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना 2022 लिंक पर क्लिक करें।⤵️

अब अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें पर क्लिक कर दें।⤵️

➡️फिर रजिस्ट्रेशन नंबर, 12वीं का स्कोर और कैप्चा कोड डालें।⤵️

➡️अब आपको फॉर्म मिल जाएगा। फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें और दस्तावेज संलग्न करें।⤵️

➡️भरी हुई जानकारी देने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।⤵️

 

Bseb Inter Scholarship Online 2022| Bihar Inter First / Second Division Scholarship Online| बिहार बोर्ड से प्रोत्साहन राशि के लिए online शुरू…

Leave a Comment