Bpsc 67th exam cancelled 2022| bpsc exam cancelled 2022 notice| प्रश्नपत्र वायरल होने का मामला सामने आने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) को रद्द कर दिया है। प्रश्नपत्र कहां से लीक हुआ🔄किसने वायरल किया, इसकी जांच साइबर सेल से कराई जाएगी। प्रश्नपत्र वायरल होने की जांच के लिए बनी कमेटी की रिपोर्ट के बाद अध्यक्ष आरके महाजन ने परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया। Bpsc 67th exam cancelled 2022| bpsc exam cancelled 2022 notice|
Bpsc 67th Exam Ditals
|
Is BPSC paper cancelled 2022?| Is BPSC paper cancelled?
Bpsc exam cancel notice| BPSC exam cancellation News| आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी है।🔄 उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र के वायरल होने की जांच साइबर सेल से कराने के लिए डीजीपी बिहार से अनुरोध किया गया है। दरअसल, बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा रविवार 12 बजे से शुरू होनी थी।🔄इससे पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल प्रश्नपत्र को दोपहर 11.49 बजे राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप ने मुख्यमंत्री सचिवालय को ईमेल कर दिया।🔄 परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों ने भी दावा किया कि वायरल प्रश्नपत्र के सवाल परीक्षा में पूछे गए प्रश्नपत्र से मिल गए हैं।🔄 सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र वायरल होने के बाद बीपीएससी ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई। टीम से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी गई। टीम ने रविवार को ही अपनी रिपोर्ट आयोग के अध्यक्ष को सौंप दी।🔄कमेटी ने प्रश्नपत्र वायरल होने की बात को सही पाया। Bpsc exam Cancel परीक्षा में पूछे गए सवाल से मिलने की बात कही। इसके बाद आयोग ने परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया। 🔄मालूम हो कि बिहार में 1083 केंद्रों पर परीक्षा हुई। इसमें लगभग 75 प्रतिशत परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही है। हालांकि परीक्षा में शामिल होने के लिए पांच लाख 18 हजार छात्रों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था।ask
Is BPSC cancelled 2022?| Is BPSC 67th cancelled?| आरा में पेपर मिलने में देरी पर हंगामा
बीपीएससी 67वीं की प्रारंभिक परीक्षा के दौरान आरा के एक केंद्र पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया।🔄आरा के कुंवर सिंह कॉलेज केंद्र पर कुछ कमरों में निर्धारित समय पर प्रश्न पत्र नहीं मिलने पर परीक्षार्थियों ने बवाल शुरू कर दिया🔄 सैकड़ों परीक्षार्थियों ने परीक्षा हॉल से बाहर निकल प्रदर्शन शुरू कर दिया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी जारी किया⤵️
Bpsc exam cancel notice| जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद आयोग अध्यक्ष ने परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है। प्रश्नपत्र वायरल होने की जांच साइबर सेल से कराने 🔄के लिए डीजीपी बिहार से अनुरोध किया गया है| संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक, बीपीएससी| Bpsc exam cancelled 2022
Useful Important Link
Bpsc 67th exam cancelled 2022| Bpsc exam cancelled 2022| Bpsc exam cancel notice प्रश्नपत्र वायरल होने पर बीपीएससी 67वीं पीटी रद्द…