Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2021-22| अगर आप बिहार राज्य के एक किसान है Bihar Rabi Fasal Bima 2021 के तहत Online Apply प्रक्रिया शुरु होने का इंतजार कर रहे हैं तो, आपको बता दें कि, बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी 2021-2022 के तहत ऑनलाइन निबंधन व रजिस्ट्रैशन प्रक्रिया को शुुरु कर दिया गया है आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते इस पोस्ट मे आपको ,Bihar Rabi Fasal Bima 2021, Bihar Fasal Bima 2021, Rabi Fasal Bima 2021-22 Bihar, Rabi fasal Yojana Bihar, Bihar Rajya Rabi Fasal Sahayata Yojana,बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2021, सहकारिता विभाग Last Date,बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2021 सहकारिता विभाग List, बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी 2021 Last Date,फसल बीमा योजना बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सहकारिता विभाग फॉर्म PDF,बिहार राज्य फसल सहायता योजना (रबी 2022), बिहार राज्य फसल सहायता योजना (रबी-2021) ,रैयत कृषक के लिए Form PDF 2021,सहकारिता विभाग फॉर्म PDF 2021,क्यूफसल छाती पूर्ति लिस्ट 2021,गैर रैयत किसान किसे कहते हैं, इसकी सभी जानकारी हम, आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हूं,⤵️
➡️बिहार सरकार के तहत कार्यरत बिहार राज्य फसल सहायता योजना एंव अधिप्राप्ति, सहकारीता विभाग द्धारा आधिकारीक तौर पर, Bihar Rabi Fasal Bima 2021, के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को स्टार्ट कर दिया गया है जिसकी सभी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जनकारी हमने अपने इस आर्टिकल में, आपको प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी बिहार के किसान इस योजना में, जल्द जल्द ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।⤵️
Bihar Rabi Fasal Bima 2021 – संक्षिप्त परिचय
|
➡️इस योजना की अधिक जानकारी आप सीधे तौर पर टोल-फ्री नंबरो – 15545 व 1800 345 6268 पर सम्पर्क करके अपनी सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है।⤵️
➡️अपने इस आर्टिकल में, आपको विस्तार से Bihar Rabi Fasal Bima 2021-22, बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2021-22, फसल बीमा योजना बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आदि की पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना मे, जल्द से जल्द आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।⤵️
➡️Bihar Rabi Fasal Bima 2021,- परिचय |
➡️अपने इस पोस्ट में, आप सभी किसानों भाई एवं बहनो का स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते है कि, बिहार सरकार के तहत कार्यरत बिहार राज्य फसल सहायता योजना एंव अधिप्राप्ति सहकारीता विभाग द्धारा आधिकारीक तौर पर Bihar Rabi Fasal Bima 2021-22 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है जिसकी पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जनकारी हमने अपने इस पोस्ट में, आपको प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी बिहार के किसान इस योजना में, जल्द जल्द ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।⤵️
➡️Bihar Rabi Fasal Bima 2021 के तहत किन फसलो को शामिल किया गया है?⤵️ |
➡️आपको बता दे कि, Bihar Rabi Fasal Bima 2021-22 के तहत रबी 2021-2022 के लिए इन फसलो को शामिल किया गया है जो कि, इस प्रकार से हैं⤵️
- मसूर
- अरहर
- गेहूं
- रबी मकई
- चना
- राई – सरसो
- ईख
- प्याज और
- आलू आदि।
➡️उपरोक्त सभी फसलो को इस योजना के तहत रबी 2021-2022 के अंतर्गत शामिल किया किया गया है⤵️
➡️विभिन्न फसलो के अनुसार निबंधन / पंजीकरण की अन्तिम तिथि-Bihar Rabi Fasal Bima 2021⤵️
➡️ बिहार राज्य के किसान भाई एवं बहनो को Bihar Rabi Fasal Bima 2021-22 के तहत विभिन्न फसलो के निबंधन / पंजीकरण की अन्तिम तिथि की जानकारी प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं⤵️
Bihar Rabi Fasal Bima 2021-22 Laste Date
|
➡️Benefits and Features of Bihar Rabi Fasal Bima 2021?,⤵️ |
➡️ आप सभी किसान भाई – बहनो को विस्तार से कुछ बिंदुओँ की मदद से ,Bihar Rabi Fasal Bima 2021-22, के तहत प्राप्त होने वाले लाभों व विशेषताओं की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जो कि, कुछ इस प्रकार से हैं⤵️
- ➡️इस योजना के तहत राज्य के सभी किसानों को ऑनलाइन निबंधन / पंजीकरण की सुविधा प्राप्त हुई,⤵️
- ➡️बिहार राज्य के सभी रैयत, गैर – रेैयर, आंशिक रुप से रैयत व गैर – रैयत सभी किसानों को इस योजना का सीधा लाभ मिला है,⤵️
- ➡️ सबसे बड़ी बात यह है कि इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि, इस योजना के तहत सभी प्रमुख रबी फसलों को प्रमुखता के साथ शामिल किया गया है,⤵️
- ➡️सभी किसानों का सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए इस योजना के तहत नि-शुल्क निबंधन / पंजीकरण की सुविधा प्रदान की गई है,⤵️
- ➡️आपको बता दें कि, Bihar Rabi Fasal Bima 2021-22 के तहत अगर किसी किसान की 20 प्रतिशत फसल क्षतिग्रस्त हो जाती है तो उसे कुल 7500 रुपय प्रति हेक्टेयर की दर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है,⤵️
- ➡️वहीं बात करे तो दूसरी तरफ ,Bihar Rabi Fasal Bima 2021-22, के तहत यदि किसी किसान की 20 प्रतिशत से अधिक फसल क्षतिग्रस्त हो जाती है तो उसे कुल 10,000 रुपय प्रति हेक्टेयर की दर आर्थिक सहायता उनके सीधे खाते में प्रदान की जाती है आदि।⤵️
- ➡️इस प्रकार हमने आपको इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले सभी मौलिक लाभों व विशेषताओँ की पूरी- पूरी जानकारी प्रदान की है ताकि आप सभी किसान इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।⤵️
➡️Required Documents For Bihar Rabi Fasal Bima 2021?⤵️ |
➡️हमारे बिहार राज्य के जो भी किसान इस योजना के अंतर्गत, Bihar Rabi Fasal Bima 2021-22, में, अपना आवेदन करना चाहते है उन्हें कुछ मौलिक दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि,कुछ इस प्रकार से हैं⤵️
➡️रैयत किसान – रबी 2021-22 ऑनलाइन आवेदन / निबंधन हेतु अनिवार्य दस्तावेज –⤵️
- ➡️किसान का आधार कार्ड ( पंजीकरण के लिए )
- ➡️आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ( OTP के लिए )
- ➡️आधार से लिंक बैंक अकाउंट का पासबुक,
- ➡️अपडेेटेड भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र व राजस्व रसीद ( 31 मार्च, 2021 के बाद निर्गत ),
- ➡️स्व – घोषणा पत्र ( चयनित फसल व बुआई का रकवा का सही व पूर्ण विवरण ) और
- ➡️आवेदक का फोटो आदि।
➡️गैर – रैयत किसान – रबी 2021-22 ऑनलाइन आवेदन / निबंधन हेतु अनिवार्य दस्तावेज –⤵️
- ➡️किसान का आधार कार्ड ( पंजीकरण के लिए )
- ➡️आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ( OTP के लिए )
- ➡️आधार से लिंक बैंक अकाउंट का पासबुक,
- ➡️स्व – घोषणा पत्र ( वार्ड सदस्य द्धारा मुहरित एवं सत्यापित कृषि सलाहकार द्धारा सत्यापित ),
- ➡️आवेदक का फोटो और
- ➡️एक परिवार से केवल 1 ही आवेदन मान्य होगा आदि।
Bihar Krishi Input Anudan 2021-22 : बिहार फसल छति अनुदान 30 जिला का Online शुरू Click Here
How to Register Online in Bihar Rabi Fasal Bima 2021? |
➡️बिहार राज्य के हमारे सभी किसान भाई – बहन आसानी से ऑनलाइन जाकर, Bihar Rabi Fasal Bima 2021-22, में अपना रजिस्ट्रैशन अर्थात् फसल बीमा योजना बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है, जिसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं ⤵️
➡️Bihar Rabi Fasal Bima 2021-22 मे, अपना रजिस्ट्रैशन करने के लिए सबसे पहले आप सभी किसान भाई – बहनो को Official Website के होम – पेज पर जाना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा⤵️
➡️होम – पेज पर आने के बाद आपको कृषि विभाग में किसान निबंधन के लिए यहाँ क्लिक करें / का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,⤵️
➡️इसके बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,⤵️
➡️मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके आपको अपलोड करना होगा और⤵️
➡️अन्त में, आप सभी को अपने इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म को सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके जमा कर देना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।⤵️
➡️इस प्रकार हमारे सभी किसान भाई – बहन आसानी से इस योजना के तहत Bihar Rabi Fasal Bima 2021-22 में, ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
आप लोग से निवेदन है कि अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद |