Bihar Krishi Input Anudan Online| Krishi Input Anudan| Bihar krishi Input

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Krishi Input Anudan Online 2021 Bihar – इन 16 जिलो मे कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 का पैसा मिलेगा

Bihar Krishi Input Anudan Online 2021 Bihar (अत्यधिक वर्षा होने के कारण फसल क्षति) की हुई नुक्सान की भरपाई बिहार सरकार करेगी

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 का Online आवेदन शुरू हो गया है इसमें कौन-कौन से किसान आवेदन कर सकते?

Bihar Krishi Input Anudan 2021- District Wise List:-

Important Date

How to Apply for Bihar Krishi Input Anudan Online 2021

Important Links For Bihar Krishi Input Anudan 2021 Online Apply 

Bihar Krishi Input Anudan Online| बिहार सरकार एवं कृषि विभाग द्वारा बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है ! वर्ष 2021 में मई महीने के अंतिम सप्ताह में आए आँधी यास तूफान से हुए अत्याधिक वर्षा के कारण हुई फसल छति की नुकसान की भरपाई 16 जिले के 102 प्रखंड के 1369 पंचायत में फसल क्षति का नुक्सान हुआ था | इसके लिए किसान भाइयों एवं बहनों को बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के रूप में सभी किसानों का लाभ सीधे उनके बैंक खाते में दिया जाएगा | इस पोस्ट मे आपको Bihar Krishi Input Anudan Yojana  से जुड़ी सभी तरह की जानकारी दी गई है| जैसे कौन-कौन से जिला का नाम है घोसित किया गया है, आवेदन  कैसे करना है आदि जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी गई है तो आपलोग इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े और समझे

Krishi Input Anudan Online 2021 Bihar – इन 16 जिलो मे कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 का पैसा मिलेगा
Article Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021
Category Sarkari Yojana
Authority कृषि विभाग
Name of Yojana कृषि इनपुट अनुदान योजना(2021-22)
Apply Start Date
27-08-2021
27-08-2021
Apply Last Date 12-09-2021
Apply Mode Online
Official Website dbtagriculture.bihar.gov.in

ये भी देखे E-Sharm Card Online Apply Click Here

Bihar Krishi Input Anudan Online| Krishi Input Anudan Online 2021-22 Bihar

Bihar Krishi Input Anudan Online| बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना इस योजना का लाभ सिर्फ 16 जिला के 102 प्रभावित प्रखंड के 1369 पंचायत को मिलेगा वैसे किसान जिनका ग्राम/पंचायत यास या तूफान से प्रभावित हो गए है वैसे किसान इस योजना के अंतर्गत आते है जिनका ग्राम/पंचायत मे फसल का नुकसान हुआ है वही किसान ऑनलाइन कर सकते के ऑनलाइन के माध्यम से कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ ले सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करके

Krishi Input Anudan Online 2021 Bihar – इन 16 जिलो मे कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 का राशि मिलेगा

Biha Krishi Input Anudan Yojana 2021(अत्यधिक वर्षा होने के कारण हुई किसान की फसल क्षति की नुकसान) निम्नलिखित दर से कृषि इनपुट अनुदान का राशि दिया जाएगा जो निम्न है:-

वर्षाश्रित असिंचित फसल क्षेत्र के लिए सभी किसानो को ₹6800 प्रति हेक्टेयर पर दिया जाएगा

सिंचित क्षेत्र के लिए सभी किसानों को ₹13500 प्रति हेक्टेयर पर दिया जाएगा

शाश्वत फसल {गाना सहित} के लिए सभी किसानों को ₹18000 प्रत्येक कर दिया जाएगा

ये भी देखे Matric Inter Scholarship Click Here

➡️ इस अनुदान का लाभ किसान को अधिकतम 2 हेक्टेयर के लिए ही दिया जाता है ! सभी किसान भाई एवं बहनों को इस योजना के अंतर्गत फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतम एक हजार रुपये ₹1000 अनुदान दे होगा

बिहार कृषि इनपुट अनुदान के अंतर्गत कौन कौन से किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते?

इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन बिहार सरकार के सभी पंजीकृत रैयत एवं गैर रैयत किसान जिनका यास या तूफान से प्रभावित 16 जिलों के 102 प्रखंडों के 1369 पंचायत अंतर्गत अगर आप आते हैं तो आपलोग आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है|

Bihar Krishi Input Anudan Online| Krishi Input Anudan Online 2021-22 Bihar

Join Telegram Click Here

Bihar Krishi Input Anudan 2021 District Wise List:
  1. दरभंगा
  2. खगड़िया
  3. सहरसा
  4. पटना
  5. वैशाली
  6. भोजपुर
  7. लखीसराय
  8. भागलपुर
  9. मुजफ्फरपुर
  10. सारण
  11. बेगुसराय
  12. कटिहार
  13. मुंगेर
  14. समस्तीपुर
  15. पूर्णिया
  16. सीतामढ़ी

➡️बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना(2021-22) का पंचायत लिस्ट का नाम 27 अगस्त 2021 Date मे जारी कर दिया गया आपलोग इस वेबसाइट से 👉dbtagriculture.bihar.gov.in  देख सकते हैं !

Apply Start Date 27-08-2021
Apply Last Date 12-09-2021
How to Apply for Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021-22

 KrishiInput Anudan Online 2021 Bihar

कृषि इनपुट अनुदान के लिए दिए गए नीचे लिंक लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कृषि विभाग बिहार सरकार के Official Website dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाकर आपलोगो की 13 अंकों का पंजीकरण संख्या दर्ज करने के बाद सभी विवरण ओपन हो जायेगा ओपेन होने को जो भी विवरण माँगा जायेगा उसको आपको भर कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है! अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो का लिंक पर क्लिक करके देखकर आसानी से आवेदन कर सकते है

 

Leave a Comment