Today Petrol Diesel price| Today Petrol price In India| Today Diesel price

Today Petrol Diesel price| सभी देशवासियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आ रही है डीजल एवं पेट्रोल में भारी कटौती की गई है बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है राहत भरी खबर है अब सरकार ने डीजल एवं पेट्रोल में भारी कटौती की है किस किस राज्य में किस किस जगह पर कितने पेट्रोल एवं डीजल की कीमत है कितने डीजल एवं पेट्रोल में कटौती की गई है सभी जानकारी इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएंगे तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े ध्यान पूर्वक

Today Petrol Diesel price| महंगाई से त्रस्त जनता के लिए अच्छी खबर। केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को घटाने🔄 का फैसला किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा Petrol Diesel price हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर रहे हैं। 🔄इससे पेट्रोल की कीमत 9.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी। इससे सरकार के राजस्व पर 1 लाख करोड़ रुपए का असर होगा⤵️

Today Petrol Diesel price in India|

ईंधन के अलावा सरकार ने महंगे गैस सिलेंडर खरीदने वालों को भी राहत दी है और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर 🔄की सब्सिडी देने का फैसला किया है। इसका ऐलान करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा,➡️ हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर 🔄(12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी।⤵️

सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा है कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की 🔄सरकार आई है हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। हमने गरीबों और मध्यम वर्ग की मदद के लिए कुछ कदम उठाए हैं।🔄इसका नतीजा ये निकला है कि हमारे कार्यकाल में औसत महंगाई पिछली सरकार से कम ही रही है। 🔄उन्होंने कहा है कि दुनिया इस वक्त मुश्किल वक्त से गुजर रही है। विश्व कोरोना महामारी से उबर ही रहा था कि यूक्रेन संकट आ खड़ा हुआ,🔄 जिससे सप्लाई चेन और कई सामानों की कमी हुई है।बावजूद इसके हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रण में रखा जाए🔄वित्तमंत्री ने बताया कि विश्व स्तर पर उर्वरक की बढ़ती कीमतों के बावजूद, हमने अपने किसानों को इस तरह की कीमतों में बढ़ोतरी से बचाया है🔄 बजट में 1.05 लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी के अलावा, हमारे किसानों को आगे बढ़ाने के लिए 1.10 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि प्रदान की जा रही है⤵️

स्टील के कच्चे माल पर भी घटा आयात शुल्क

वित्त मंत्री ने ट्वीट के जरिए ये भी बताया कि सरकार ज्यादा आयात निर्भरता वाले प्लास्टिक के उत्पादों से 🔄जुड़े कच्चे माल पर आयात शुल्क भी घटा रही है। इससे अंतिम उत्पाद सस्ता बन सकेगा🔄साथ ही आयरन और स्टील के दाम घटाने के लिए इसके कच्चे माल पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को व्यवस्थित किया जाएगा🔄 यही नहीं स्टील के कुछ कच्चे माल पर आयात शुल्क घटाया जाएगा और कुछ कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा। सीमेंट की🔄 उपलब्धता में सुधार के लिए और सीमेंट की लागत को कम करने के लिए भी बेहतर लॉजिस्टिक्स के माध्यम से उपाय किए जा रहे हैं⤵️

 

Today Petrol Diesel price| Today Petrol price In India| Today Diesel price

राज्य भी घटा सकते हैं टैक्स

वित्तमंत्री ने ट्वीट कर यह भी कहा, केंद्र सरकार सभी राज्यों से भी इसी तरह टैक्स घटाने को कहती है🔄 खास तौर पर उन राज्यों से जिन्होंने नवंबर 2021 के दौरान केंद्र की तरफ से एक्साइज कटौती के बाद 🔄भी टैक्स नहीं घटाए। ऐसा करके राज्य आम लोगों को राहत दे सकते हैं⤵️

Last 10 days Petrol Prices in Bihar

Date Price Change
May 23, 2022 109.17 ₹/L 0.00
May 22, 2022 109.17 ₹/L 8.71
May 21, 2022 117.88 ₹/L 0.02
May 20, 2022 117.86 ₹/L 0.36
May 19, 2022 118.22 ₹/L 0.08
May 18, 2022 118.14 ₹/L 0.01
May 17, 2022 118.15 ₹/L 0.00
May 16, 2022 118.15 ₹/L 0.07
May 15, 2022 118.22 ₹/L 0.08
May 14, 2022 118.14 ₹/L 0.01

Petrol Price in Other Cities of Bihar

 

Today Petrol Diesel price| Today Petrol price In India| Today Diesel price In India| राहत पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कटौती हुआ सस्ता…

Leave a Comment